PM Kisan ekyc Problem Solved |100% Ekyc ऐसे होगा। New Update | Last Date | Check Ekyc Status

पीएम किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत सरकार की तरफ से किसानों को साल के ₹6000 का लाभ दिया जाता है। उस योजना का लाभ आगे भी आप सभी को लेने के लिए अपनी Ekyc ऑनलाइन करानी थी। जिसमें कि आप सभी को Ekyc कराने की अभी तक सीएससी सेंटर विजिट करना पड़ता था। 

जहां पर कई सारी प्रॉब्लम आपको फेस करनी पड़ रही थी। इसी को लेकर सरकार की तरफ से पोर्टल पर एक बहुत बड़ा बदलाव किया गया है जिसमें आप अपने मोबाइल पूरा Ekyc  कर पाएंगे। New Update जानने के लिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़ना होगा। 

Pm Kisan ekyc Problem Solved |100% Ekyc  ऐसे होगा। New Update | Last Date | Check Ekyc Status
Pm Kisan ekyc Problem Solved |100% Ekyc  ऐसे होगा। New Update | Last Date | Check Ekyc Status 

इस आर्टिकल पढ़ने के बाद Pm Kisan ekyc Problem Solved हो जाएगा। और 100% Ekyc  ऐसे होगाEkyc  करने के बाद  Check Ekyc Status  भी देख सकते हैं। 

PM Kisan Samman Nidhi Yojna Scheme Details
Name Of Scheme PM Kisan Samman Nidhi Yojna
Hindi Languge पीएम किसान सम्मान निधि योजना
Launched Date 01 December 2018
Benificary Farmer Small & Middle Farmer
Installement Rs 6000/ Every 3rd Month
Main Motive Of Yojna Provide Financial Support
Scheme Under Central Government
Benificary State List All Over India
Post Catogerey Scheme Or Yojna

What Is PM Kisan E-kyc ?

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत अगर आप एक किसान है। अगर आप पीएम किसान संबंधी योजना का बेनिफिट प्राप्त करते हैं। तो आप सभी के लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी है।  एक बहुत बड़ा अपडेट है।  

जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं। पीएम किसान संबंधी योजना के अंतर्गत आप सभी को आगे भी बेनिफिट लेने के लिए अपनी एक केवाईसी ऑनलाइन ही कंप्लीट करनी होगी। 

जिसका लास्ट डेट 31 मार्च 2022 रखी गई थी। अभी तक बहुत सारे किसानों ने अपनी ईकेवाईसी को ऑनलाइन कंप्लीट कर लिया है।  लेकिन जो किसान अभी तक अपनी ईकेवाईसी नहीं कर पाए। उसके पीछे कई सारे रीजन है। एक तो वेबसाइट पर काफी ट्राफिक होने की वजह से बहुत सारे लोग अपनी ईकेवाईसी नहीं कर पा रहे हैं। 

Pm Kisan ekyc New Update

एक बहुत बड़ा अपडेट है। सरकार की तरफ से कहा गया है। कि आगे का बेनिफिट लेने के लिए आप सभी को अपनी ई केवाईसी ऑनलाइन ही कंप्लीट करनी है। जिसके लिए वेबसाइट पर भी जोड़ा गया है। 

जिसमें की बहुत सारी किसानों की आइडेंटी को वेरीफाई करना था।  बहुत सारे ऐसे किसान है जो इस योजना का योग्य नहीं है। और इस योजना का लाभ नहीं दिया जाना चाहिए था।

 लेकिन उन लोगों ने भी गलत तरीके से फायदा उठाने की कोशिश की है। जिसकी वजह से गवर्नमेंट डाटा फिर से वेरीफाई करने के लिए केवाईसी का सिस्टम लाया गया है। 

Pm Kisan ekyc Check Online Status 

अगर आप Pm Kisan ekyc पूरा कर लिया है तब उसका Check Ekyc Status भी देख सकते हैं जो ऑनलाइन ही आपके मोबाइल पर देखा जा सकता है। भारत सरकार के अनुसार अपना ईकेवाईसी चेक करने के लिए आपके पास आधार नंबर होना चाहिए या फिर आधार नंबर से लिंक हुआ मोबाइल नंबर भी होना चाहिए। नीचे बताया गया स्टेप को फॉलो करें। 

  • Pm Kisan योजना का ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं। 
  • ऊपर में ही Farmer Corner पर क्लिक करना होगा। 
  • अपना आधार नंबर या मोबाइल नंबर के जरिए। Ekyc Status देखना होगा। 
  • उसके बाद आकर आपने ई केवाईसी कंप्लीट कर दिया है तो भेज फाइट दिखेगा और यदि नहीं किया है तो करना पड़ेगा। 

How to Update Pm Kisan ekyc ?

  • Go To Pm Kisan Official Website. 
  • Click On Farmer Corner Option.
  • You Need to fill Aadhar Number For OTP Verification. 
  • You Received OTP on Registered Aadhar Card Mobile Linked Number.
  • Fill OTP And Your E-kyc Successfully Completed.  

Advantage Of PM Kisan Samman Nidhi Yojna 

Pm Kisan के बहुत सारे फायदे हैं। यदि आप एक किसान हैं। और किसान सम्मान निधि योजना का लाभ नहीं उठा रहे हैं। तो इन फायदों को जरूर जाने के बाद आपको जरूर अप्लाई करना चाहिए।
  • पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत सभी किसानों को सलाह ₹6000 दिया जाता है। जिसमें किसान अपने घर और खेती के प्रति खर्च कर सकता है। और अपनी जरूरतों को पूरा भी कर सकता है। 
  • पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेते हैं। तो आपको किसान क्रेडिट कार्ड भी दिया जाएगा। जिसकी मदद से आप बिजनेस या नया बिजनेस सेटअप करने के लिए भी आर्थिक मदद हो जाएगी। 
  • यह योजना देश में किसान 12 करोड़ों लोगों के लिए लाया गया है। और भी सरकार से अलग अलग प्रकार का इसमें अपडेट करते रहती है। इसमें और भी किसानों को जोड़ने का भी सरकार की तरफ से कोशिश किया जा रहा है। 

Documents Required For Pm Kisan Ekyc 

Pm Kisan ekyc को कंप्लीट करने के लिए आपको डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ेगी। जिसके बाद ही आपका फुल केवाईसी कंप्लीट होगा। और प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना का आगे का इंस्टॉलमेंट पिया के खाते में ट्रांसफर कर दिया जाएगा। 

तो चलिए जान लेते हैं कि कौन कौन से डॉक्यूमेंट की जरूरत होगी। जितने भी डॉक्यूमेंट की जरूरत होगी। वह नीचे में दिया गया है। जिसको लिस्ट पढ़कर आप डॉक्यूमेंट के माध्यम से की केवाईसी पूरा कर सकते हैं।

ई केवाईसी पूरा करने के लिए मोबाइल या लैपटॉप या फिर नजदीकी सीएससी सेंटर के पास जा सकते हैं। या फिर किसी भी सहज केंद्र के पास जाकर अपना ई केवाईसी कंप्लीट करवा सकते हैं। 

  • Aadhar Card For Identity Proof 
  • Registered Mobile Number Linked With Aadhar Card
  • OTP Or Finger Print Required For E-KYC 
  • CSC Fees (Average Charge 100 rupees) .They May Be Different For Your Area 

Conclusion 

दोस्तों आज मैंने आपको बताया। Pm Kisan ekyc Problem Solved कैसे होगा यह भी मैंने आपको बता दिया। मैंने आपको New Update | Last Date | Check Ekyc Status के बारे में सारी जानकारियां दे दी है। मुझे उम्मीद है। 

कि आप कोई आर्टिकल से अच्छा लगा होगा। और पूरी जानकारियां मिल गई होगी। हमें सोशल मीडिया पर जरूर फॉलो करें और कमेंट जरूर करें। 

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url