Sachin Tendulkar Birthday: जो कभी किसी ने सोचा नहीं वो छोटी ही उम्र में सचिन ने कर दिखाया |
क्रिकेट की दुनिया के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर और उनके फैंस के लिए 24 अप्रैल एक खास दिन है। क्योंकि इस दिन सचिन का जन्मदिन है 1973 में इसी तारीख को सचिन तेंदुलकर का जन्म हुआ था। तब किसी ने नहीं सोचा था कि मराठी कवि रमेश तेंदुलकर के घर जन्मा यह बच्चा 1 दिन दुनिया पर राज करेगा।
Sachin Tendulkar Birthday: |
Sachin Tendulkar साल 2013 में क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। लेकिन आज भी उनकी ख्याति किसी से कम नहीं है। आज भी अच्छे-अच्छे एक्टिव Cricketer से ज्यादा मशहूर है। सचिन तेंदुलकर . मैदान पर सचिन जब उतरते थे। तो उनके नाम से पूरा स्टेडियम गूंजता था। सचिन ने क्रिकेट की दुनिया में वह मुकाम हासिल की है। जिसे सोचना भी किसी के लिए मुमकिन नहीं था।
इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 शतक लगाने के बारे में शायद ही किसी बल्लेबाज ने सोचा होगा लेकिन सचिन ने वह काम करके दिखाया। Sachin Tendulkar ने जो रनों का पहाड़ खड़ा किया।
वह हर किसी के बस की बात नहीं है। इतने रनों के पास पहुंचना कितना मुश्किल है वह सचिन के करियर को देखकर समझ में आता है। सचिन ने कई समय से किए जिसके बारे में सोचा तक नहीं जाता था किसी ने कभी शायद ही सोचा होगा।
कि वनडे में कोई बल्लेबाज दोहरा शतक भी लगाएगा। लेकिन सच में यह काम करके दिखाया ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट में 241 रनों की पारी खेली थी। यह सचिन की कैरियर के सबसे सांदार पारी गिनी जाती है। क्युकी इस पारी मे सचिन ने गजब का नियंत्रण दिखाया था।