नये Blog/Website पर Traffic kaise laye / instant traffic in your website
हेलो दोस्तों , आज की पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा की नये Blog/Website पर Traffic kaise laye .अगर आप भी एक नया ब्लॉग शुरू किए है। और उस पर ट्रैफिक नहीं आ रहा है। तब आपको इस आर्टिकल को शुरू से लेकर लास्ट तक जरूर पढ़ना चाहिए।
इस पोस्ट पढ़ने के बाद आपके अपने ब्लॉग पर पहले के मुताबिक कुछ ज्यादा ट्रैफिक हो जाएगा। मैं ऐसी बातें बताएँगे।हो आप अगर Follow करोगे। तब आपको बहुत फयदा भी होने वाला है।
नये Blog/Website पर Traffic kaise laye
नया ब्लॉग वेबसाइट को गूगल से ट्रैफिक मिलने में काफी मुश्किल होता है।क्युकी उस ब्लॉग के बारे में कोई नहीं जानता है। सबसे पहले नया ब्लॉग में traffic लेन के लिए आपको एक proper niche पर work करना होगा।
आपको अपने ब्लॉग के बारे में गूगल को बतलाना होगा। अगर आप एक सही niche पर work करते है। तब google पर आपकी वेबसाइट तुरत rank करना शुरू कर देती है। लेकिन नए ब्लॉग के लिए कुछ कठिन होता है।
- Read Also - Blog kaise Banaye in 2021 और पैसा कैसे कमाये.
अगर कुछ बातों को ध्यान रखें। तब आपके ब्लॉग पर Traffic आना शुरू हो जायेगा।
नये Blog/Website पर Traffic kaise laye / instant traffic in your website |
1. Blog का speed बढ़ाये।
आपकी ब्लॉग का Loading Speed जितना Fast रहेगा उतना ही Google में Rank करने लगेगा। अगर आप WordPress use करते है। तब आपको एक Paid hosting service लेना चाहिए। और Theme template बढ़िया होना चाहिए।
क्योंकि आपकी वेबसाइट पर कोई भी नया users आता है। और अगर आपका वेबसाइट जल्दी Loading नहीं लेता है। तब आपको वेबसाइट से नया users बाहर निकल जायेगा।
जिसको से आपके वेबसाइट का Bounce Rate भी बढ़ जायेगा। Bounce Rate को बढ़ने से आपके वेबसाइट गूगल के नजर में एक ख़राब इमेज बन जाता है। फिर गूगल उसको Recommend करना छोड़ देता है।
Bounce Rate बढ़ने का मतलब यह हुआ कि नहीं आपके वेबसाइट पर भी लोग आ रहे हैं। लेकिन वह तुरंत चले जा रहे हैं। इससे गूगल को पता लग जाएगा। अपने वेबसाइट पर High Quality Content नहीं लिखा है।
- Read Also - Blogger मे post को Google में Index Kaise Kare
2. keywords Research करे।
किसी की पोस्ट लिखने से पहले Keywords Research कर लेना चाहिए। अगर आपका Blog नया या पुराण हो। Keywords Research करने से आपको उस Topic के बारे में सारी जानकारियां मिल जाती है।
Keywords Research करने के बाद अपने competitor, Monthly traffic, Visitors etc का पता लग जाता है। नये Blog/Website पर Traffic लाने के लिए आपको हमेशा Long Tails Keywords Research पर Focus करना चाहिए।
Long Tails Keywords जैसे - How To Make Money Online, How To start blogging in 2021 etc
3. Quality Content लिखे।
Keywords Research करने के बाद आपको अपने Topic के अनुशार Top 10 Search Result को Analyze करना चाहिए। Top 10 Search Result को Analyze कहने का मतलब यह हुआ कि सभी वेबसाइट में यह देखना है। की उसमे कोई Image , Video missing तो नहीं है।
अगर ऐसा है तो आप जब भी आर्टिकल लिखें। उसमें जो लोग Image , Video नहीं दिए हैं। तब आप डाल सकते हैं।जिसे गूगल आपके वेबसाइट को टारगेट करेगा। और rank करने में मदद करेगी।
4. On Page S.E.O
On Page S.E.O हमारे वेबसाइट को रैंक करने का Important Factor होता है। On Page S.E.O का Weightage 95 % वेबसाइट को रंग Rank करने में होता है। OFF Page S.E.O, Link Building, Interlinking, इस से आपको S.E.O में उतना मदद नहीं करता है।
On Page S.E.O में Alt & Titles Tags, Content, Internal Linking, Header Tags, Keywords etc शामिल होता है। On Page S.E.O आपके वेबसाइट के अंदर काम करता है। ताकि वेबसाइट को बेहतर बना सके।
5. Social Share
अगर आपका वेबसाइट नया होता है। तब आप किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर कंटेंट का लिंक शेयर कर सकते है। ताकि आपके वेबसाइट के बारे में लोगो को पता चल सके।
Social Media जैसे - Facebook Share, Pinterest, Groups, etc इस जगह पर अपनी वेबसाइट का लिंक भी भेज सकते हैं। यहां से आपको नया-नया users भी मिल जाएंगे। अगर वेबसाइट में, आपके कंटेंट में दम होगा तो लोग लंबे समय तक आपके वेबसाइट को फॉलो करना शुरू कर देंगे।
6. Question Answer
Question Answer Website से भी एक नया ब्लॉग पर Traffic ला सकते हैं। आजकल लोग कोई भी Question को पूछने के लिए Quora, Brainly etc जैसे वेबसाइट की मदद लेते है।
यहां पर लोग Question पूछते हैं। और अगर उस Question का Answer आपको पता है। तब आप Full Answer दे सकते हैं। और Answer देने वक्त अपनी वेबसाइट का Link Inbuilt कर सकते हैं।
अगर आपका उत्तर किसी को पसंद आया। तब वह आपके वेबसाइट पर Link Inbuilt के जरिए पहुंच जाएगा। जिससे वेबसाइट पर ट्रैफिक भी आना शुरू हो जाएगा।
Quora से Traffic kaise laye इस पर मैंने एक आर्टिकल्स भी लिखा है। अगर आप चाहे तो पढ़ सकते हैं। जिसमें मैंने Quora से Traffic kaise laye सारी जानकारियां Step By Step बताया हूं।
---- फ्री में , Blog का Promotion कैसे करे। और Traffic कैसे बढ़ाये
7. Backlink
अपनी वेबसाइट के लिए Backlink बनाना बहुत जरूरी होता है। सबसे पहले यह जान लेना चाहिए Backlink क्या होता है। और कैसे काम करता है। इसको हम लोग उदाहरण के साथ समझेंगे।
Backlink क्या होता है।
Backlink एक Redirect System है। जिसमे आपके वेबसाइट के link के द्वारा दूसरे वेबसाइट पर Redirect करना ही Backlink कहलता है। अगर आपका वेबसाइट का लिंक दूसरे के वेबसाइट में पड़ा हुआ है। और उस वेबसाइट जो भी users पढ़ते पढ़ते आपके लिंक पर क्लिक करेगा। तब वह आपके वेबसाइट के ऊपर Redirect हो जाएगा।
ज्यादा Backlink बनाने से आपके वेबसाइट पर ज्यादा ट्रैफिक आ जाता है। Backlink बनाने के लिए आप किसी दूसरे वेबसाइट से कांटेक्ट कर सकते हैं। और Guest Posting के जरिये High Quality Backlink बना सकते हैं।
अब हम लोग समझते हैं। Backlink कितने प्रकार के होते हैं। और कैसे काम करता है।
Backlink दो प्रकार के होते है।
1. Do Follow Backlink kya hota hai
- Read Also - फ्री में WEBSITE पर ट्रैफिक कैसे बढ़ाएं .
- Read Also - S.E.O क्या होता है । S.E.O कैसे करे।
2. No Follow Backlink kya hota hai
Conclusion
दोस्तों आपने समझ लिया होगा की नये Blog/Website पर Traffic kaise laye / instant traffic in your website. इसके बारे में मैंने आपको सारी जानकारियां दी है। अगर आपको पसंद आया है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे।