S.E.O (SEARCH ENGINE OPTIMIZATION) क्या होता है । S.E.O कैसे करे।
S.E.O का FULL FORM SEARCH ENGINE OPTIMIZATION होता है। इंटरनेट की दुनिया में अगर आपकी अपने बिजनेस में सफलता प्राप्त करना चाहते हैं तो आपके लिए S.E.O करना बहुत ज्यादा जरूरी होता है।
S.E.O (SEARCH ENGINE OPTIMIZATION) करने के बाद आप अपने वेबसाइट या कोई भी बिजनेस को GOOGLE. COM, BING. COM, YAHOO. COM जैसे सर्च इंजन पर आपकी वेबसाइट रैंक होना शुरू हो जाएगा।
S.E.O (SEARCH ENGINE OPTIMIZATION) क्या होता है ।
S.E.O (SEARCH ENGINE OPTIMIZATION) करने का मतलब यह हुआ कि आप अपने वेबसाइट को सर्च इंजन में फर्स्ट पेज का प्रथम स्थान पर लाना चाहते हैं इसके लिए आपको S.E.O (SEARCH ENGINE OPTIMIZATION) करना बहुत जरूरी होता है।
सर्च इंजन है जो अपने यूजर्स को बढ़िया कंटेंट और क्वालिटी देना चाहते हैं। इसीलिए सर्च इंजन वही वेबसाइट को गूगल में रैंक करती है जिसका TEMPLATE USER FRIENDLY होता है। और पढ़ने में आसान हो जाता है।
S.E.O (SEARCH ENGINE OPTIMIZATION) जरुरी क्यों है।
- S.E.O (SEARCH ENGINE OPTIMIZATION) आपके बिज़नेस या वेबसाइट को SUCCESSFUL बनाने में कारगर साबित होता है।
- S.E.O (SEARCH ENGINE OPTIMIZATION) आपके वेबसाइट को ज्यादा से ज्यादा रैंकिंग दिलाने में मदद करता है।
- S.E.O (SEARCH ENGINE OPTIMIZATION) किसी भी वेबसाइट को FREE ORGANIC TRAFFIC देता है।
- S.E.O (SEARCH ENGINE OPTIMIZATION) TARGETED NUMBER OF USER को INCREASE कर सकते है।
- (SEARCH ENGINE OPTIMIZATION) करने के बाद आपके वेबसाइट पर ज्यादा से ज्यादा ट्रैफिक आना शुरू हो जाएगा जिससे आपको पैसा भी ज्यादा मिलने लगता है।
- S.E.O (SEARCH ENGINE OPTIMIZATION) कस्टमर को हमारे वेबसाइट की ओर आकर्षित करता है जिससे हमारे वेबसाइट का रैंकिंग भी बढ़ जाता है।
- S.E.O (SEARCH ENGINE OPTIMIZATION) करने के बाद हमारे वेबसाइट पर परमानेंट और लॉन्ग टर्म का रिजल्ट भी मिलते रहता है।
WHAT IS THE RANKING IN S.E.O
S.E.O RANKING का मतलब आपका वेबसाइट SERPS ( SEARCH ENGINE RESULT PAGES) में पहले पोजीशन पर आना।
HASH TAG RANKING यानि WEBPAGE 1ST RESULT में आना।
GOOGLE में RANKING करने केलिए GOOGLE आपके वेबसाइट पर कुछ CRITERIA को चेक करती है।
- PURPOSE OF PAGES
- CONTENT QUALITY
- WEBSITE INFORMATION
- WEBSITE REPUTATION
- USER INTERACTION
- EXPERTS
- AUTHORITY AND CREDIBILITY
TYPES OF S.E.O (SEARCH ENGINE OPTIMIZATION)
1. BLACK HAT S.E.O
- FAST RESULT IN RANKING
- LOW COST
- BLACK HAT S.E.O USE करने का मतलब आप अपने वेबसाइट को शॉर्टकट ले जाना होता है।
- GOOGLE GUIDELINES AGAINST होता है।
- BLACK HAT S.E.O USE करने का मतलब आप अपने वेबसाइट का रैंकिंग गिरना होता है।
- इसे AVOID करना ही बेहतर होता है।
2. WHITE HAT S.E.O
- FOLLOW GOOGLE GUIDELINES
- IMPLEMENT करने में समय और खर्च ज्यादा लगता है।
- NO- RISK AVAILABLE
- RESULT LONG LASTING TERMS
- MOST REPUTABLE SEO, CONTENT MARKETING COMPANY WHITE HAT SEO TOOLS USE करती है।
3. GREY HAT SEO
- NO SAFE FOR USE
- ये SEO आपको DEMOTION और PENALITY तक पहुंचा सकता है।
- SPAM CONTENT, REUSE CONTENT तैयार करना GREY HAT SEO में आता है
4. ON- PAGE SEO
- FOCUS ON CONTENT WEBSITE
- EASY TO SEARCH AND SHOW RESULT IN SEARCH ENGINE
- DECIDE TO GOOGLE AND VISITOR की आपका CONTENT USEFUL और REVELANT है या नहीं।
- META TAGS, META DESCRIPTION, HEADING, PARAGRAPH, IMAGES, URL ON PAGE SEO का हिस्सा होता है।
- OFF- PAGE SEO करने का मतलब आप जो भी काम कर रहे हैं वह वेबसाइट का बाहर कर रहे हैं।
- RANKING में CONTRIBUTION होता है।
- SOCIAL MEDIA MARKETING, INFLUNCER MARKETING, GUEST POST, BLOGGING इसका एक हिस्सा होता है।
- LINK BUILDING करना भी OFF- PAGE SEO है।
- अगर आप BLOGGER WEBSITE पर आर्टिकल्स पोस्ट लिखे होंगे तब आपको ट्रैफिक लेन के लिए वेबसाइट को दूसरे वेबसाइट के साथ INTERLINKING करना बहुत जरूरी होता है।
- जिससे एक नया वेबसाइट गूगल सर्च इंजन में रैंकिंग होना शुरू हो जाता है।
6. NEGATIVE S.E.O
इस S.E.O को तब इस्तेमाल किया जाता है जब BLACK HAT S.E.O और GREY HAT SEO USE करके किसी COMPETITOR का वेबसाइट का नुकसान पहुंचाया जाता है। ताकि खुद को वेबसाइट या बिजनेस को गूगल सर्च रिजल्ट में ऊपर लाया जा सके।
COMPETITOR का वेबसाइट को HACK करना। और COMPETITOR का वेबसाइट को हजारो SPAM LINK INBOUND करना। कंटेंट को कॉपी करके इंटरनेट पर हर जगह बांट देना। यह काम ज्यादातर आपको HATER लोग करते हैं।
S.E.O (SEARCH ENGINE OPTIMIZATION) कैसे काम करता है।
SOME MOST IMPORTANT S.E.O (SEARCH ENGINE OPTIMIZATION) EFECT .
1. SITE SECURITY
- जिस वेबसाइट के पास HTTPS ENCRYPTION होता है वह वेबसाइट बिल्कुल सुरक्षित होता है। क्योंकि उस वेबसाइट के पास SSL CERTIFICATE मौजूद होता है।
- जिससे USER और WEBSITE के साथ SECURE CONNECTION बनता है।
- MOBILE FRIENDLY का मतलब यह हुआ कि आपका वेबसाइट MOBILE में खोलने में कैसी दिखती है और कैसी PERFORME करती है।
- MOBILE FRIENDLY GOOD USER ATTRACTION PROVIDE करती है। इसीलिए आपका वेबसाइट MOBILE FRIENDLY होनी चाहिए।
- S.E.O (SEARCH ENGINE OPTIMIZATION) CONTENT SCAN और REVIEW करता है।
- S.E.O (SEARCH ENGINE OPTIMIZATION) हमारा वेबसाइट रैंकिंग करने का निर्णय लेता है।