Google Search Console / Blogger मे post को Google में Index Kaise Kare 2021
नमस्कार दोस्तों आज के आर्टिकल्स में, मैं आपको बताऊंगा किस प्रकार से आप अपने post को Google मे Index कर सकते हैं। कई बार हम लोग आर्टिकल लिखने के बाद गूगल में Index कराना भूल जाते हैं या फिर हमारा गूगल में Index ऑटोमेटिक नहीं हो पाती। इसलिए हमलोग को Manual Index करने की जरूरत पड़ती है
चलिए मैं आपको विस्तार से बताता हूं कि किस प्रकार से आपको गूगल में Index कराना है। :-
सबसे पहले आपको गूगल में जाना है और सर्च करना है https://search.google.com/search-console/about . उसके बाद आपको Start Now पर क्लिक कर देना है। जो भी ईमेल आईडी से आप कहीं ब्लॉगर बनाया है उस ईमेल आईडी से आपको Sign in कर लेना है।
अपनी वेबसाइट का Link Or Url को कॉपी कर लेना है।
Google Search Console |
अब आपको यहां पर Website Link Paste कर देना है जैसे मैंने नीचे दिखाया है।
Google Search Console |
उसके बाद आपको H.T.M.L TAG को Verified करना होगा जिसके लिए आपको नीचे Code दिया हुआ है सभी को कॉपी कर लेना है।
Google Search Console |
इस Code को Paste करने के लिए आपको ब्लॉगर में जाना होगा। उसके बाद आपको Theme Option में Edit Html जाना है वहां पर आपको Head Tags के नीचे डाल देना है जैसे कि आपको नीचे तस्वीर में दिखाया हुआ है
Google Search Console |
अब आपका वेबसाइट गूगल सर्च कंसोल में Submit हो चुका है और आपको कुछ दिन के अंदर में वेबसाइट का पूरा Analytic दिखाना शुरू कर देगा। इसीलिए आपको 3 दिन का इंतजार कर लेना है।
.......................................................................................................................................................................
जिसकी आर्टिकल्स को Google Search Console में Index कराना चाहते हैं। उसके ऊपर लिंक को कॉपी कर लेना है और URL Inspection में जाना है।
Google Search Console |
उसके बाद यहां पर जाकर लिंक को पेस्ट कर देना है। 2 से 3 मिनट का वक्त लगेगा आपका यूआरएल बिल्कुल सक्सेसफुल सबमिट हो जाएगा। और आपका आर्टिकल्स गूगल में रैंक होना शुरू कर देगा।
गूगल सर्च कंसोल यह गूगल के द्वारा चलाया हुआ एक सर्विस है जिसमें हम अपने आर्टिकल्स को Index कर आते हैं और काफी सारे इसमें फंक्शन मिल जाते हैं जिससे हम अपने ब्लॉगर या वेबसाइट को कंट्रोल कर सकते हैं।
गूगल सर्च काउंसिल की मदद से आप चाहे तो अपनी वेबसाइट में कोई भी आर्टिकल को कुछ दिन के लिए हटा भी सकते हैं। गूगल सर्च कंसोल की मदद से आप अपनी वेबसाइट के लिए एक Sitemap Submit कर सकते हैं
अगर आपका आर्टिकल लिखने के बाद आपको Google Search Console में Index नहीं कर पा रहा है तो उसके लिए आपको Request Indexing करना होगा।
मुझे उम्मीद है कि आप को याद कर लो काफी पसंद है अगर आपने समझ जाओ कि किस प्रकार से हम अपने आर्टिकल्स में पोस्ट को इंडेक्स करा सकते हैं गूगल में जिससे हमारा गूगल में फर्स्ट रैंक करें और हमें अच्छी खासी ट्रैफिक आना शुरू हो जाए।